ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवती की हुई मौत
पूर्वी चंपारण{ गहरी खोज }: जिले के रक्सौल प्रखंड के नोनेयाडीह पंचायत के सहदेवा गांव स्थित रेलवे ढाला पर शनिवार की सुबह एक अज्ञात युवती की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि युवती का शरीर दो टुकड़ों में बंट गया—कमर से ऊपर का हिस्सा एक ओर तथा नीचे का हिस्सा दूसरी ओर जा गिरा। मृतका की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। उसके दोनों हाथों में ताज़ी मेहंदी लगी हुई थी, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवतः वह हाल ही में किसी शुभ कार्यक्रम में शामिल हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी रक्सौल के प्रभारी पवन कुमार अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अभिरक्षा में लेकर आवश्यक जांच प्रारंभ कर दी। फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।
