एकता नगर में भारत पर्व-2025 के थीम पैवेलियन का मुख्य आकर्षण ‘ग्रीन ट्री’ विकास
गांधीनगर{ गहरी खोज }: गुजरात के एकता नगर में भारत सरकार और गुजरात सरकार के सहयोग से विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के परिसर में भारत पर्व-2025 के थीम पैवेलियन का मुख्य आकर्षण ‘ग्रीन ट्री’ विकास है। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित भारत पर्व कार्यक्रम पहली बार दिल्ली से बाहर आयोजित हो रहा है। इस पर्व के दौरान देश की विविधता में एकता का प्रतीक दर्शाने वाले सांस्कृतिक, टेक्नोलॉजिकल तथा देशभक्ति से प्रेरित कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है।
राज्य सूचना विभाग ने अपने बयान में बताया कि भारत पर्व-2025 के थीम पैवेलियन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में साकार हुए विभिन्न राष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स और विकास के प्रतीकों को अनूठे ढंग से प्रस्तुत किया गया है। इस पैवेलियन का मुख्य आकर्षण ‘ग्रीन ट्री’ है, जो विकसित भारत के सपने को प्रतीकात्मक रूप से व्यक्त करता है। प्रकाशित इन्स्टॉलेशन के रूप में खड़े इस ग्रीन ट्री द्वारा भारत के सर्वांगीण विकास की दिशा एवं प्रगति का दृष्टिकोण प्रस्तुत हुआ है। इस दृश्यावली ने देशभक्ति, आर्ट तथा टेक्नोलॉजी का अद्भुत संगम सृजित किया है; जो देश-विदेश के पर्यटकों को अद्भुत अनुभूति कराता है।
‘ग्रीन ट्री’ इन्स्टॉलेशन में राष्ट्रीय स्तर के माइल स्टोन प्रोजेक्ट्स को प्रकाशित ढंग से प्रस्तुत किया गया है, जैसे कि सूरत डायमंड बोर्स, नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट, तेजस फाइटर जेट, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, ऑपरेशन सिंदूर, लक्षद्वीप विकास, श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी, महाकुंभ-2025, आईएनएस विक्रांत, सोनमर्ग टनल, विझिंजाम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह तथा अटल सेतु जैसे प्रोजेक्ट्स। ये सभी प्रोजेक्ट्स प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत’ के विजन को साकार करने वाले प्रतीकात्मक चरणों के रूप में झिलमिलाते हैं।
भारत पर्व के समग्र परिसर में प्रकाश, संगीत और टेक्नलॉजी का समन्वय देशभक्ति की लहर फैलाता है। ‘ग्रीन ट्री’ केवल एक कलात्मक इन्स्टॉलेशन नहीं है; बल्कि भारत के विकास, प्रगति तथा पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता का जीवंत प्रतीक है। इसमें दर्शाया गया प्रत्येक प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री के नेशन बिल्डिंग विजन का दृश्यरूपी साकार स्वरूप है। ‘ग्रीन ट्री’ यानी भारत के सपने का विकसित वटवृक्ष।
एकता नगर में भारत पर्व के दौरान देश के विभिन्न राज्यों की लोककला, संगीत, नृत्य एवं परंपरा का मनोहर प्रदर्शन हुआ है; जो ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की जीवंत अनुभूति कराता है। इस प्रकाश पर्व-2025 के माध्यम से भारत के विकास एवं एकता का अद्भुत दृश्य सृजित हुआ है; जो राष्ट्रप्रेम, गौरव तथा भविष्य के प्रति विश्वास को अधिक सुदृढ़ बनाता है। भारत पर्व-2025 केवल एक उत्सव नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत’ के विजन को साकार करने वाला राष्ट्रीय प्रदर्शन है। एकता नगर का यह प्रकाश पर्व भविष्य के उज्ज्वल भारत का संदेश दे रहा है; जहाँ प्रगति, एकता तथा देशभक्ति एक साथ झिलमिलाते हैं।
