बिहार में घुसपैठिए नहीं, प्रदेश वासी बनायेंगे सरकार : शाह

0
30_03_2025-30pgo_40_30032025_436

पूर्णिया{ गहरी खोज }: केन्द्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि बिहार में घुसपैठिए नहीं, प्रदेश वासी सरकार बनायेंगे और ‘विकसित बिहार’ के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को ही लायेंगे।
श्री शाह ने पूर्णिया जिले में राजग प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित करते हुये कहा कि बिहार में घुसपैठियों के लिये कोई जगह नहीं है।उन्होंने कहा कि अभी अभी कांग्रेस नेता राहुल गांधी और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ‘घुसपैठिया बचाओ’ यात्रा लेकर निकले थे। उन्होने कहा कि राहुल-तेजस्वी चाहते हैं कि सीमांचल घुसपैठियों का गढ़ बने,लेकिन वह आज सीमांचल की भूमि से कहकर जाते हैं कि राजग सरकार बिहार से एक-एक घुसपैठिए को निकालेगी।उन्होंन कहा राजग सरकार न केवल घुसपैठियों को निकालेगी बल्कि उन्होंने जो अतिक्रमण किया है, उसे भी जमींदोज कर सीमांचल की भूमि को मुक्त करेंगे। यहां पर जितने भी अवैध धंधे लालू राज में शुरू हुए और घुसपैठियों ने बढ़ाए, हर एक अवैध गतिविधि को राजग सरकार उखाड़ फेंकेगी।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा, ये घुसपैठिए हमारे युवाओं की नौकरी छीन लेते हैं, गरीबों के राशन में हिस्सेदारी लेते हैं और देश को भी असुरक्षित करते हैं। उन्होंने कहा, लालू यादव और राहुल गांधी कान खोलकर सुन लें। राजग सरकार घुसपैठियों की पहचान करेगी, मतदाता सूची से उसका नाम मिटायेगी और वे जहां से आए हैं, उस देश में उन्हें भेजा जायेगा। उन्होंने पूछा,सीमांचल वालों बताओ कि यहां से घुसपैठियों को निकालना चाहिए या नहीं निकालना चाहिए। उन्होंने कहा, बिहार में घुसपैठिए नहीं, प्रदेश वासी सरकार बनायेंगे और ‘विकसित बिहार’ के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को ही लायेंगे।
श्री शाह ने कहा कि लालू-राबड़ी के राज में यहां दिनदहाड़े विधायक की हत्या होती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू-राबड़ी के राज में लूट, हत्या, फिरौती, अपहरण… इसकी इंडस्ट्रीज चलती थी, लेकिन अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जंगलराज को समाप्त कर दिया है।लेकिन, जंगलराज भेष बदलकर, कपड़े बदलकर और चेहरा बदलकर फिर से आने की कोशिश कर रहा है,इसलिए आपका एक-एक बटन जंगलराज को फिर आने से रोकने का काम करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *