प्रवासी मजदूर और युवा हैं बिहार चुनाव के असली ‘एक्स फैक्टर’, महिलाएं नहीं : प्रशांत किशोर
सुपौल{ गहरी खोज }: जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने शनिवार को दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में प्रवासी मजदूर और युवा असली ‘‘एक्स फैक्टर’’ हैं, न कि महिलाएं। पूर्व चुनाव रणनीतिकार किशोर ने सुपौल में संवाददाताओं से कहा कि प्रवासी मजदूर और युवा परिवर्तन के लिए मतदान करने को दृढ़ संकल्पित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में अपने परिवारों के साथ मतदान के लिए घर लौट रहे हैं। पहले प्रवासी मजदूरों के पास कोई विकल्प नहीं था इसलिए वे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को वोट देते थे लेकिन इस बार वे जन सुराज पार्टी के पक्ष में मतदान कर रहे हैं।’’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए किशोर ने कहा, ‘‘पहले प्रधानमंत्री प्रवासी मजदूरों और आम लोगों के वोट राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के ‘जंगलराज’ का डर दिखाकर हासिल करते थे, लेकिन अब उन्हें जमीनी स्थिति का सही आकलन नहीं हो रहा है। इस बार जो लोग बिहार में ‘जंगलराज’ की वापसी से चिंतित थे, वे जन सुराज में एक विकल्प देख रहे हैं।’’ कांग्रेस के ‘वोट चोरी’ के आरोपों को उन्होंने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह मुद्दा जनता के बीच अप्रासंगिक है। किशोर ने कहा, ‘‘किसी भी व्यक्ति से पूछ लीजिए, पहले चरण में जिन सीट पर मतदान हुआ, वहां किसी का नाम मतदाता सूची से हटाया नहीं गया था।’’
