सोरम में जुआ खेलते छह जुआरी गिरफ्तार, 1.95 लाख का सामान जब्त
धमतरी{ गहरी खोज }: जिले में जुआ-सट्टा के विरुद्ध धमतरी पुलिस की मुहिम लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रूद्री थाना पुलिस ने एक और सफलता हासिल की है। ग्राम सोरम स्थित हलचल पोल्ट्री फार्म के पास पुलिस ने दबिश देकर 6 जुआरियों को ताश की 52 पत्तियों से रुपए-पैसों का दांव लगाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
मौके से पुलिस ने 8,700 रुपये नगद, 52 पत्ती ताश, सात मोबाइल फोन (कीमत 40,000 रुपये) और छह मोटरसाइकिलें (कीमत 1,47,000 रुपये) जब्त कीं। इस प्रकार कुल 1,95,700 रुपये का माल बरामद किया गया। जुआ खेलते हुए अनेश्वर भटगांव, सतेन्द्र साहू निवासी लिमतरा, सन्नी कुर्रे निवासी रामसागरपारा, धनेश देवांगन निवासी भटगांव, युगल निवासी लिमतरा, राहुल यादव निवासी रिसाईपारा धमतरी पकड़े गए। सभी आरोपितो के विरुद्ध थाना रूद्री में थाना में जुआ अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई है। धमतरी पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि जिले में अवैध जुआ-सट्टा गतिविधियों पर किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी ऐसी अवैध गतिविधियों की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समाज में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनी रहे।
