गौरव गोगई ने चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाया, देशव्यापी जांच अभियान की मांग
गुवाहाटी { गहरी खोज }: लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगई ने गुरुवार को पार्टी नेता राहुल गांधी के “वोट चोरी” के आरोपों के बाद चुनाव आयोग के कामकाज की जांच हेतु “देशव्यापी आंदोलन” की मांग की। गोगई ने कहा कि चुनाव आयोग की निष्क्रियता अपने आप में दोष स्वीकारने जैसा है और यह भारत के लोगों के खिलाफ हुए अन्याय पर पर्दा डालने का प्रयास है।
राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया था कि 2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव ‘चुराए’ गए, यह दावा करते हुए कि मतदाता सूची में 25 लाख फर्जी प्रविष्टियाँ दर्ज की गईं और आयोग ने भाजपा के साथ मिलकर उसकी जीत सुनिश्चित की। उन्होंने दावा किया कि इस केंद्रीयकृत साजिश के तहत राय विधानसभा क्षेत्र के 10 मतदान केंद्रों में एक ब्राज़ीलियाई महिला की तस्वीर को 22 बार अलग-अलग नाम—जैसे सीमा, स्वीटी और सरस्वती—के साथ इस्तेमाल किया गया। वहीं, भाजपा ने कांग्रेस नेता के इन आरोपों को “झूठा और निराधार” करार देते हुए कहा कि वह चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठाकर अपनी विफलताओं को छुपाना और भारतीय लोकतंत्र को बदनाम करना चाहते हैं। गोगई ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि चुनाव आयोग के कामकाज और इस महत्वपूर्ण संस्था में सुधार के लिए एक राष्ट्रीय आंदोलन की मांग उठनी चाहिए।
