ईं शैलेंद्र और बुलो मंडल को भारी मतों से जिताएं: सम्राट चौधरी
भागलपुर{ गहरी खोज }: जिले के बिहपुर विधानसभा के खरीक प्रखंड के अकीदतपुर पंचायत अंतर्गत अठगामा स्थित महर्षि मेंही उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर कुमार शैलेंद्र के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले से बिहार अभी बेहतर है।
उन्होंने कहा कि बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री कर दिया गया है। आने वाले समय में इससे भी बेहतर व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि बिहपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर कुमार शैलेंद्र को और गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को भारी मतों से जीतने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहपुर विधानसभा में विकास के अनेकों काम हुए हैं। सड़क, नाला, हर घर पानी और बिजली के क्षेत्र में काफी काम हुआ है।
उन्होंने कहा कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी और यहां विकास की गति तेज होगी। इस मौके पर ईं शैलेंद्र, मंडल अध्यक्ष वाल्मीकि मंडल, अजीत कुमार, प्रोफेसर गौतम कुमार, कुमकुम देवी प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा बिहार एवं अकीदतपुर, राघोपुर, खैरपुर और उस्मानपुर के लोग काफी संख्या में मौजूद थे।
