हेमंत सरकार सभी मोर्चों पर विफल, जनता के साथ हुआ विश्वासघात : आजसू
रांची{ गहरी खोज }: झारखंड में ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर राज्य की जनता से विश्वाघात करने और सभी मोर्चों पर विफल होने का आरोप लगाया है। आजसू के महासचिव संजय मेहता ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राज्य सरकार ने अपनी नाकामियों के कारण वोट मांगने का नैतिक आधार भी खो दिया है। उन्होंने कहा कि यह सरकार नौकरी, नियोजन, विस्थापन, पुनर्वास, शिक्षा, कानून-व्यवस्था और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर पूरी तरह असफल रही है।
उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने इस सरकार को भारी बहुमत के साथ चुना था, जनता को उम्मीद थी कि यह सरकार उनके हितों की रक्षा करेगी, लेकिन सरकार ने हर कदम पर जनता को निराश किया। सरकार ने नौकरी सृजन, स्थानीय नीति और निजी क्षेत्र में आरक्षण जैसे बड़े वादों को नजरअंदाज किया। इसके अलावा, शिक्षक नियुक्ति, पलायन रोकथाम, पेपर लीक रोकने में नाकामी और संविदाकर्मियों के नियमितीकरण जैसे मुद्दों पर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। मेहता नेकहा कि सरकार ने पेसा कानून को लागू करने, सरना कोड को मान्यता देने और ओबीसी आरक्षण को लागू करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चुप्पी क्यों साध ली है। इन पहलुओं पर सरकार पहल नहीं कर रही है।
