भारत-इज़राइल साझेदारी से आतंकवाद पर शून्य सहनशीलता सुनिश्चित करने की आवश्यकता : जयशंकर
नई दिल्ली{ गहरी खोज }: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि भारत और इज़राइल को आतंकवाद के खिलाफ सहयोग और भी मज़बूत करना चाहिए तथा इस वैश्विक खतरे के प्रति “शून्य-सहनशीलता” की नीति को लागू करने के लिए साथ मिलकर काम करना आवश्यक है। उन्होंने यह बात भारत दौरे पर आए इज़राइल के विदेश मंत्री गिदोन सा’आर के साथ बैठक के दौरान कही। जयशंकर ने कहा कि दोनों देश आतंकवाद की विभिन्न चुनौतियों से लगातार जूझ रहे हैं, इसलिए साझा प्रयास बेहद महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा, “हमारे दोनों देशों के सामने आतंकवाद एक बड़ी चुनौती है। अतः यह ज़रूरी है कि हम आतंकवाद के हर रूप और हर स्तर पर शून्य-सहनशीलता की वैश्विक सोच को आगे बढ़ाएँ।” गिदोन सा’आर सोमवार रात तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर नई दिल्ली पहुँचे। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों, सुरक्षा सहयोग और राजनयिक संवाद को और गहरा करना है।
