एनडीए सरकार ने बिहार की महिलाओं को बेबसी और डर से आज़ादी दिलाई :स्मृति ईरानी
पटना{ गहरी खोज }:पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने मंगलवार को कहा कि बिहार में एनडीए सरकार ने महिलाओं को बेबसी, असुरक्षा और आर्थिक बहिष्कार की स्थिति से निकालकर सशक्त बनाया है। पटना में प्रेस कॉन्फ़्रेंस को संबोधित करते हुए ईरानी ने महिलाओं के लिए शुरू की गई प्रमुख योजनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि जन धन योजना के तहत बिहार में 3 करोड़ से अधिक महिलाओं को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ा गया है, जबकि उज्ज्वला योजना के लाभ 1.16 करोड़ महिलाओं तक पहुंच चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हर घर में शौचालय निर्माण ने राज्य की महिलाओं को सम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर दिया है।
ईरानी ने आरजेडी द्वारा हाल ही में चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने कहा, “यह दुखद है कि जब एनडीए सरकार महिलाओं के खातों में सीधे धन हस्तांतरण कर रही है, तब आरजेडी ने चुनाव आयोग से इसे रोकने की मांग की है।”
आरजेडी सांसद मनोज झा ने 31 अक्टूबर को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि 17, 24 और 31 अक्टूबर को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत किए गए डायरेक्ट ट्रांसफर आचार संहिता का उल्लंघन करते हैं। बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवम्बर को होंगे और मतगणना 14 नवम्बर को होगी।
