‘हर क्विंटल पर बोनस’: तेजस्वी ने पेश किया किसान-केंद्रित चुनावी एजेंडा

0
OFC6t1BQ-breaking_news-768x474

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को घोषणा की कि यदि बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है, तो किसानों को धान पर प्रति क्विंटल 300 रुपये और गेहूँ पर 400 रुपये अतिरिक्त बोनस न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के ऊपर दिया जाएगा। यहाँ पत्रकारों को संबोधित करते हुए विपक्षी गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य की सभी प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (PACS) और प्राथमिक विपणन सहकारी समितियों (व्यापार मंडलों) के अध्यक्षों को “जनप्रतिनिधि” का दर्जा भी दिया जाएगा। ये घोषणाएँ राज्य में 6 नवम्बर को प्रथम चरण के मतदान से ठीक दो दिन पहले की गईं। तेजस्वी ने कहा, “इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर सभी किसानों को धान पर प्रति क्विंटल 300 रुपये और गेहूँ पर 400 रुपये बोनस MSP के अतिरिक्त दिया जाएगा।” उन्होंने यह भी कहा कि, “राज्य में पंजीकृत 8,400 व्यापार मंडलों और PACS के प्रबंधकों को मानदेय देने की योजना भी है, यदि हमारी सरकार बनती है।” 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में चुनाव दो चरणों में — 6 और 11 नवम्बर को — होंगे तथा परिणाम 14 नवम्बर को घोषित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *