उत्तरी अफगानिस्तान में भीषण भूकंप से तबाही, कई लोगों की मौत और सैकड़ों घायल

0
T8ch0Luw-breaking_news-768x512

काबुल{ गहरी खोज }: उत्तरी अफगानिस्तान में सोमवार तड़के 6.3 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने जोरदार झटके दिए, जिसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 500 से अधिक लोग घायल हो गए। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है। अमेरिका के भूगर्भीय सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र खुर्रम कस्बे से लगभग 22 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में था और यह रात 12:59 बजे 28 किलोमीटर की गहराई में आया।
अफगान स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता शरीफत ज़मान ने बताया कि बाल्ख और समनगन प्रांतों के अस्पतालों में 534 घायलों को भर्ती कराया गया और 20 शव लाए गए हैं। राहत टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और आंकड़े लगातार बदल रहे हैं। वहीं, बदख्शां प्रांत के शाहर-ए-बोज़र्ग ज़िले में एक गांव में करीब 800 घर आंशिक या पूरी तरह नष्ट हो गए हैं। इंटरनेट सुविधा न होने के कारण वास्तविक आंकड़ों का पता लगने में समय लग सकता है।
अफगान आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता यूसुफ हम्माद ने बताया कि अधिकांश घायलों को मामूली चोटें आई थीं और इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। अफगान रक्षा मंत्रालय ने कहा कि बचाव दल सबसे अधिक प्रभावित बाल्ख और समनगन में पहुंचकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे हैं और घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
तालिबान सरकार के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘X’ पर बताया कि भूकंप से जनहानि और संपत्ति का नुकसान हुआ है तथा सरकारी एजेंसियां राहत कार्य में जुटी हैं। मजार-ए-शरीफ में ऐतिहासिक ब्लू मस्जिद को भी क्षति पहुंची है, हालांकि मस्जिद की मुख्य संरचना सुरक्षित है।
भूकंप के झटके काबुल सहित कई अन्य प्रांतों में भी महसूस किए गए। एक प्रमुख राजमार्ग पर भूस्खलन से कुछ समय के लिए सड़क बाधित हुई, लेकिन बाद में इसे खोल दिया गया। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि यह भूकंप पूर्वी अफगानिस्तान में कुछ सप्ताह पहले आए भीषण भूकंप के बाद हुआ है और उनकी टीमें राहत एवं सहायता कार्यों में लगी हैं। अफगानिस्तान प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में पहले से ही कठिनाइयों का सामना करता रहा है, खासतौर पर दूर-दराज क्षेत्रों में, जहाँ अधिकांश इमारतें मिट्टी और लकड़ी से बनी होती हैं और भूकंप का सामना करने में सक्षम नहीं होतीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *