परेश रावल ने बाबूराव के दोहराव पर तोड़ी चुप्पी

0
125970-state-mirror-2025-05-22t160808237

मुम्बई{ गहरी खोज }:बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल इन दिनों फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ में नजर आ रहे हैं, जिसकी कहानी ताजमहल से जुड़े इतिहास पर आधारित है। वहीं दर्शक लंबे समय से ‘हेरा फेरी 3’ का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें परेश रावल एक बार फिर अपने मशहूर किरदार ‘बाबूराव’ के रूप में दिखाई देंगे। हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान परेश रावल ने स्वीकार किया कि वह खुद बाबूराव वाले किरदार के दोहराव से थक चुके हैं। उन्होंने कहा कि लगातार एक ही तरीके से इस किरदार को निभाने की मांग अब उनके लिए चुनौती बन गई है।
एक ही चीज़ करते रहना उबाऊ परेश रावल ने बातचीत में कहा, लोगों को खुश करने के लिए आप एक ही चीज़ बनाते रहते हैं। लेकिन दर्शक भी तब मजा लेते हैं जब किरदारों को अलग-अलग तरीके से पेश किया जाए। जैसे राजू हिरानी ने ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में किया था।
उन्होंने कहा, जब आपके पास इतने बड़े किरदार और 500 करोड़ की वैल्यू हो, तो जोखिम क्यों नहीं लेते? मेरा मानना है कि किरदार को अलग अंदाज में निभाना चाहिए, क्योंकि उसके लिए दर्शक मौजूद हैं। सिर्फ एक ही ढर्रे पर चलते रहना गलत है। परेश रावल ने यह भी कहा कि बाबूराव का किरदार अक्सर उनके अन्य मजबूत और गंभीर किरदारों पर हावी हो जाता है। बाबूराव बेहद सहज है, लेकिन मेरे कई गंभीर किरदार भी हैं जिन्हें लोग कम याद करते हैं। परेश रावल के इस बयान के बाद फैन्स एक तरफ ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर उत्साहित हैं, तो दूसरी ओर यह भी जानना चाह रहे हैं कि इस बार ‘बाबूराव’ किस नए अंदाज में दिखाई देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *