बीएसए ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को बांटे पुरस्कार

0
4d697bbaf745d8b8ed299d39428b9710

फर्रुखाबाद{ गहरी खोज }: पब्लिक स्कूल एसोसिएशन की ओर से रविवार काे टीएसकेके पब्लिक स्कूल नारायणपुर में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयाेजन किया गया। मुख्य अतिथि मनोज अग्रवाल पूर्व एमएलसी मौजूद रहे।वहीं विशिष्ट अतिथि बीएसए अनुपम अवस्थी की उपस्थित और डॉ प्रभात अवस्थी की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में प्राथमिक एवं जूनियर स्तर के कुल 54 बच्चों जनपद स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार और ट्रॉफी अतिथियों ने प्रदान की। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर जिला बेसिक अधिकारी अनुपम अवस्थी ने एआई का प्रयोग सीमित मात्रा में करने और उस पर पूर्ण निर्भर न होने के साथ ही फर्रुखाबाद की महान विभूतियों महादेवी वर्मा आदि से प्रेरणा लेने की बात कही। मुख्य अतिथि मनोज अग्रवाल ने बच्चों को मोबाइल का प्रयोग पढ़ाई में करने के गुर बताए। डॉ प्रभात अवस्थी ने माता पिता को अपने बच्चों को संस्कार वान बनाने की बात कही।
डॉ मुकेश सिंह राठौर, देव कुमार शर्मा एवं मुन्ना लाल तिवारी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं आगंतुकों को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम का संचालन देवेश नारायण अवस्थी ने किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, अध्यापक जनों के साथ ही लगभग दो सैकड़ा से अधिक बच्चे और उनके अभिभावक उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *