सरदार पटेल का देश की एकता और अखंडता में अविस्मरणीय योगदान: जयवीर सिंह

0
bc616e8a4a9d4a929302608994730032

फिरोजाबाद{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शुक्रवार को फिरोजाबाद में कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल का देश की एकता और अखंडता में अविस्मरणीय योगदान है। उन्होंने सभी से उनके आदर्शों पर चलने और स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग कर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का आह्वान किया। उन्होंने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर गांधी पार्क में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के तहत आयोजित यूनिटी मार्च कार्यक्रम का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। उन्होंने पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों, स्कूली छात्रों और नागरिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई और स्वदेशी उत्पाद अपनाने का संकल्प कराया। इस मौके पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि सरदार पटेल का देश की एकता और अखंडता में योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने सभी से उनके आदर्शों पर चलने और स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग कर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का आह्वान किया। इस दौरान पत्रकारों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छठ पूजा को ‘नौटंकी’ कहे जाने पर सवाल किया। जिसके जवाब में मंत्री ने कहा कि पूरा देश राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेता। वह बचकानी हरकतें करते हैं और उनके सवालों का कोई मतलब नहीं होता। कार्यक्रम के दौरान गांधी पार्क ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के नारों से गूंज उठा, जो देशभक्ति और एकता का संदेश दे रहा था।
कार्यक्रम में डीआईजी शैलेश कुमार पांडे, जिलाधिकारी रमेश रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, विधायक मनीष असीजा, भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष सतीश दिवाकर सहित कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी, स्कूली छात्र-छात्राएं तथा सामाजिक संगठनों के सदस्य मौजूद रहे। इसके अलावा जिले में कई स्थानों पर सरदार पटेल की जयंती मनाई गई तथा रन फॉर यूनिटी का भी आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *