कलयुगी माँ ने बीमा के पैसे के लिए प्रेमी से करा दी जवान बेटे की हत्या
 
                बेटे के नाम था 40 लाख रुपये का बीमा हत्या कराकर बेटे का शव काे हाईवे पर फेंका
कानपुर देहात{ गहरी खोज }: कानपुर देहात में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। एक मां ने अपने गैंगस्टर प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही बेटे की हत्या करा दी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि महिला ने बेटे की मौत को सड़क हादसा दिखाने के लिए उसकी लाश हाईवे पर फेंक दी थी। दरअसल मृतक के नाम पर 40 लाख रुपये का बीमा था, जिसकी रकम पाने के लिए यह षड्यंत्र रचा गया। पुलिस ने सभी आराेपिताें काे गिरफ्तार कर लिया है।
बरौर थानाक्षेत्र के अंगदपुर गांव का प्रदीप शर्मा (25) आंध्र प्रदेश में प्राइवेट नौकरी करता था और दिवाली पर घर आया था। पुलिस ने बताया कि प्रदीप की मां ममता देवी (47) के गांव के ही एक गैंगस्टर से प्रेम संबंध थे, जिसका बेटा विरोध करता था। ममता ने अपने प्रेमी और उसके भाई के साथ मिलकर बेटे प्रदीप की हत्या कर दी।
पुलिस ने तीनों आरोपिताें को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में ममता ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि पति की मौत के बाद वह अकेली रह गई थी और प्रेमी के साथ संबंध बना लिए थे, लेकिन बेटा विरोध करता था। इसी नाराजगी और बीमा राशि के लालच में उसने अपने बेटे की जान ले ली। पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डे ने बताया कि बेटे के नाम पर 40 लाख रुपये का बीमा था जिसकी राशि को पाने के लिए माँ ने अपने ही बेटे को मौत के घाट उतार दिया। आरोपिताें को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के सामने पेश किया गया है।

 
                         
                       
                      