चाेरी के माल समेत एक आराेपित गिरफ्तार

0
dce8a798d12f8c6f2330fac575e122f0

औरैया{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले की अजीतमल थाना पुलिस ने लाखाें रूपये कीमत के जेवरात व तंमचे के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है। अजीतमल थाना प्रभारी ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर चाेरी के आराेपित नीलेश कुमार उर्फ सचिन पुत्र रामगोपाल दोहरे निवासी टड़वा इस्माइलपुर थाना बकेवर, जनपद इटावा को भदसान-जानिस नगर तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया है। तलाशी में उसके पास से एक सोने की चैन, दो सोने की अंगूठियां, एक अवैध तमंचा और एक कारतूस .315 बोर का बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *