दलित हत्याकांड में नया मोड़ पुलिस ने घटना के पाँच दिन बाद दलितों को बनाया आरोपी
 
                भिण्ड{ गहरी खोज }: जिले के दलित हत्याकांड मामले में अब पुलिस ने नया मोड़ ला दिया है। घटना के पाँच दिन बाद पुलिस ने दलित पक्ष के 9 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है, जिनमें 7 नामजद आरोपी शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, हत्या के बाद दलित पक्ष ने आरोपियों के घरों में आगजनी और तोड़फोड़ की थी, साथ ही हथियारों से लैस होकर हवाई फायरिंग भी की गई थी। पुलिस ने इन्हीं घटनाओं को आधार बनाकर एफआईआर दर्ज की है। बताया जा रहा है कि दलितों ने आरोपियों के घर में घुसकर एक कार को आग के हवाले कर दिया था। इस बीच कौरव समाज ने पुलिस की एकतरफा कार्यवाही पर नाराजगी जताई थी।दो दिन पहले ही कौरव समाज ने एसपी के नाम टीआई को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की थी और आंदोलन की चेतावनी भी दी थी। यह मामला दबोह थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहाँ पुलिस अब दोनों पक्षों की जांच में जुटी है।

 
                         
                       
                      