हापुड़ में दो पक्षों के बीच जमकर पथराव और मारपीट
 
                हापुड़{ गहरी खोज }:जिले के धौलाना थाना क्षेत्र के ग्राम देहरा में गुरुवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर पथराव और मारपीट हुई। घटना में एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पिछले कुछ समय से आपसी रंजिश चल रही थी। गुरुवार दोपहर मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लाठी-डंडे और पत्थर चलने लगे। देखते ही देखते गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना की सूचना मिलते ही धौलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 
                         
                       
                      