प्राथमिक विद्यालय धुरिया में चोरी करने वाले 4 चोर गिरफ्तार
 
                मीरजापुर{ गहरी खोज }: जिले की पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। प्राथमिक विद्यालय धुरिया में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी रात के समय विद्यालयों के ताले तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे और चोरी का सामान बेचकर अपना गुजारा करते थे। गिरफ्तार चोरों की पहचान सूरज कुमार, सूर्यभान, मोनू कुमार और घनश्याम के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किया गया अनाज, गैस सिलेंडर, चूल्हा, बर्तन और एक समरसेबल पंप बरामद किया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चारों आरोपी मिलकर एक गैंग के रूप में काम करते थे और कई विद्यालयों को पहले भी अपना निशाना बना चुके हैं। पुलिस की सतर्कता और स्थानीय मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने इन्हें गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 
                         
                       
                      