ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के कई आतंकियों को किया ढेर :राजनाथ सिंह
दरभंगा{ गहरी खोज }: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की हत्या करने पर भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया और ऑपरेशन सिंदूर में “बड़ी संख्या में आतंकियों” को मार गिराया गया। बिहार के दरभंगा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि आतंकियों का सफाया “काफी बड़ा” था क्योंकि “हम सबके मन में आक्रोश था।”
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बार-बार सबक मिलने के बाद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आता। “पाकिस्तान से आए आतंकियों ने कश्मीर घूमने आए पर्यटकों को सिर्फ धर्म पूछकर मार दिया। उनसे उनके कपड़े उतरवाकर धर्म की पहचान की गई — ये मानवता का अपमान है,” उन्होंने कहा। “हमने संयम रखा, लेकिन जब ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया तो निशाना सिर्फ आतंक फैलाने वाले थे, किसी निर्दोष को छुआ तक नहीं,” रक्षा मंत्री ने कहा।
उन्होंने कहा कि भारत जाति और धर्म की राजनीति नहीं करता, बल्कि न्याय व मानवता के आधार पर राजनीति करता है। “हम पूरे विश्व को परिवार मानते हैं — वसुधैव कुटुम्बकम,” उन्होंने कहा। सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार सभी नागरिकों तक बिना भेदभाव के लाभ पहुंचाती है। “PM मोदी ने जब महिलाओं के खाते में पैसा भेजा या किसानों को सहायता दी, क्या किसी का धर्म पूछा गया? नहीं। यही हमारे देश की विशेषता है।” उन्होंने कहा कि भारत की असली ताकत है — करारा जवाब देना और फिर भी मानवता न छोड़ना। “आज भारत का सिर पूरी दुनिया के सामने ऊंचा है,” उन्होंने कहा। ज्ञात हो कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को जवाबी कार्रवाई में नष्ट किया था। आतंकियों ने पहलगाम के बैसारन घाटी में 26 लोगों की हत्या कर दी थी, जो एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है।
