ट्रम्प ने PM मोदी को कहा ‘टफ ऐज़ हेल’, भारत-पाक तनाव ख़त्म कराने का फिर दावा
टोक्यो/सियोल{ गहरी खोज }: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और उन्हें “सबसे अच्छे दिखने वाले”, “किलर” और “टफ ऐज़ हेल” बताया। वहीं दूसरी ओर उन्होंने फिर दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हालिया सैन्य तनाव को उन्होंने ही रोकवाया था। दक्षिण कोरिया के ग्योंगजू में APEC CEO समिट को संबोधित करते हुए ट्रम्प ने कहा कि उनका मोदी के साथ “बेहतरीन संबंध” है। उन्होंने कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान को व्यापार रोकने की चेतावनी देकर संघर्ष रुकवाया।
ट्रम्प ने कहा, “मैंने प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया और कहा कि हम भारत के साथ व्यापार समझौता नहीं करेंगे क्योंकि आप पाकिस्तान से लड़ाई शुरू कर रहे हैं। उसके बाद मैंने पाकिस्तान को भी यही कहा।” ट्रम्प ने दावा किया कि दोनों देशों ने दो दिनों के अंदर लड़ाई रोक दी और कहा — “हम समझ गए।” कुछ समय पहले टोक्यो में उन्होंने कहा कि ये टकराव उन्होंने सिर्फ 24 घंटे में रुकवाया। ट्रम्प ने दावा किया कि “ऑपरेशन सिंदूर” के दौरान भारत और पाकिस्तान के सात “नई और खूबसूरत” विमान गिराए गए थे। भारत ने 7 मई को पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमला करते हुए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। यह कार्रवाई 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। भारत और पाकिस्तान ने 10 मई को चार दिन तक चले ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद संघर्षविराम पर सहमति जताई। भारत पहले भी साफ कर चुका है कि संघर्ष विराम की सहमति दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बातचीत से बनी थी — न कि किसी बाहरी दखल से।
