पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कैंची धाम में किए बाबा नीब कराैरी के दर्शन
नैनीताल{ गहरी खोज }: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नैनीताल जनपद के विश्वप्रसिद्ध कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन किये। दर्शन के बाद पूर्व राष्ट्रपति कोविंद यहां के राजभवन पहुंचे, जहां उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने उनक स्वागत किया। सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ काेविंद तीन दिवसीय प्रवास पर नैनीताल पहुंचे हैं। कोविंद ने कैंची धाम पहुंच कर बाबा बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन किये। उनका यह दौरा धार्मिक, सांस्कृतिक और प्रशासनिक दृष्टि से विशेष महत्व का माना जा रहा है। कैंची धाम से कोविंद नैनीाताल राजभवन पहुंचे जहां उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने उनका स्वागत किया। इस दौरान राज्यपाल के सचिव रविनाथ रामन, कुमाऊं मंडल के आयुक्त एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक (कुमाऊँ) रिद्धिम अग्रवाल, अपर सचिव रीना जोशी, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा, परिसहाय अमित श्रीवास्तव और मेजर सुमित कुमार उपस्थित रहे। पूर्व राष्ट्रपति अल्मोड़ा जनपद के द्वाराहाट क्षेत्र में स्थित दुग्धेश्वर जाने का कार्यक्रम है।
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह भी सोमवार को दो दिवसीय कार्यक्रम पर नैनीताल पहुंचे हैं। नैनीताल राजभवन में कुमाऊं मंडल के आयुक्त एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक (कुमाऊँ) रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने राज्यपाल का स्वागत किया। इस दौरान जनपद के अधिकारियों ने राज्यपाल को जिले की विकास योजनाओं, पर्यटन, शिक्षा तथा स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों की जानकारी दी। राज्यपाल ने जनहित से जुड़ी परियोजनाओं की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया तथा अधिकारियों से जनसंपर्क को मजबूत कर राज्यहित में कार्य करने का आह्वान किया।
