जेवरात ठगने के आरोप में दिल्ली निवासी एक महिला समेत चार टप्पेबाज गिरफ्तार

0
f17cc2799a29198a0217270c727f3e06

मुरादाबाद{ गहरी खोज }: थाना सदर कोतवाली पुलिस ने दिल्ली निवासी एक महिला समेत चार टप्पेबाज आरोपितों को सोमवार को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों ने बीते 15 अक्टूबर को सदर कोतवाली क्षेत्र के कोठीवाल नगर निवासी महिला को झांसा देकर सोने की चूड़ी व अंगूठी ठग लेना बदले में नकली सोने की चूड़ी व रूपयों के गड्डी बताकर पत्थर का टुकड़ा कपड़े में बांधकर थमा दिया था।
पुलिस अधीक्षक यातायात व अपराध सुभाष चंद्र गंगवार और कोतवाली सर्किल की क्षेत्राधिकारी सुनीता दहिया ने पुलिस लाइंस सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बीती 15 अक्टूबर को सदर कोतवाली क्षेत्र के कोठीवाल नगर निवासी अमनदीप सिंह पुत्र कुलदीप सिंह ने दर्ज कराए केस में बताया था कि तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी माता अमरजीत कौर को झांसा देकर सोने की चूड़ी व अंगूठी लेकर बदले में नकली सोने की चूड़ी व रूपयों की गड्डी बताकर पत्थर का टुकड़ा कपड़े में बांधकर दे दिए थे।
एसपी ट्रैफिक व सीओ कोतवाली ने बताया कि थाना सदर कोतवाली पुलिस टीम ने मामले में पूर्वी दिल्ली के थाना राजौरी गार्डन के 830 ख्याला, रघुवीर नगर आरजी-128 टंकी वाली झुग्गी निवासी मोहन पुत्र शिवलाल, अमित रामलाल साेलंकी पुत्र रामलाल सोलंकी, राहुल पुत्र जीवा व मीनू पत्नी मोहन को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से 1,50, 500 रूपये व पीली धातु की दो अदद नकली अंगूठी व एक अदद पीली धातु की नकली चेन बरामद की गयी।
पूछताछ में सभी आरोपितों ने बताया कि चारों एक ही परिवार व रिश्तेदार हैं। अभियुक्त मोहन व उसकी पत्नी मीनू, उसका साला अमित व साली का लड़का राहुल घटना में साथ शामिल रहते हैं। अपने जीवन यापन करने के लिए भोले-भाले लोगों के साथ ठगी करते हैं। इनके द्वारा पहले भी कई बार लोगों के साथ ठगी की जा चुकी है। अभियुक्तगण ने बताया कि पहले ये, मार्किट में कपड़ों की फेरी लगाकर आने जाने वाले लोगों की रेकी कर चिन्हित कर लेते हैं फिर चारों चिन्हित किए लोगों के साथ ठगी करते हैं। आर्टिफिशल सोने-चांदी के आभूषण व नकली कागज को नोट की गड्ड्डी अपने पास में रखते हैं एवं अधिकतर महिलाओं को विश्वास में लेकर ग्रह-नक्षत्रों का भय दिखाकर उनके साथ ठगी करते हैं। सोने का सामान ले लेते है तथा नकली सामान व नकली पैसों की गड्डी दे देते हैं।
आरोपितों ने यह भी बताया कि बीते 15 अक्टूबर को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत की गई घटना के बारे में बताया कि एक महिला हमें दीपावली से कुछ दिन पहले मार्किट में मिली थी जो सोने की चूड़ी व अंगूठी पहने थी, इनके द्वारा उसकी रेकी करके केदारनाथ बिल्डिग के पास महिला को ग्रह नक्षत्र का भय दिखाकर उसके सोने के जेवर लेकर उसको एक पन्नी में नकली चूड़ी व पत्थर रखकर दे दिये थे।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विजेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक रजत कुमार, महिला उपनिरीक्षक सुनीता चौधरी सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल विजय चौधरी, कांस्टेबल मनीष तोमर थाना कोतवाली नगर व आरक्षी अमित कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *