नवरात्रि पर्व में सहयोग करने वाले 61 स्काउट्स, गाइड्स और एनसीसी कैडेट्स को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित
कोरबा/जांजगीर-चांपा{ गहरी खोज }: नवरात्रि पर्व के दौरान उत्कृष्ट सहयोग और अनुशासन का परिचय देने वाले 61 स्काउट्स, गाइड्स, एनसीसी कैडेट्स, रोवर्स और रेंजर्स को आज सोमवार को जांजगीर-चांपा पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
यह सम्मान समारोह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक पांडेय ने स्वयं सभी छात्र-छात्राओं से परिचय लिया और उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने युवाओं को आगे भी इसी तरह समाज सेवा और अनुशासन के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। पांडेय ने छात्रों को अच्छे से अध्ययन करने की सलाह देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
गौरतलब है कि बीते नवरात्रि पर्व के दौरान नैला अग्रसेन भवन के सामने माँ दुर्गा जी की प्रतिमा व पंडाल दर्शन के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते थे। भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे। इस दौरान स्काउट्स, गाइड्स और एनसीसी कैडेट्स ने पुलिस के साथ मिलकर पंडाल और यातायात पार्किंग व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई।
उनके इस सराहनीय सहयोग से पर्व के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था बनी रही, जिससे श्रद्धालुओं को निर्बाध दर्शन का अवसर मिला। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) उदयन बेहार, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के जिला सचिव दीपक कुमार यादव, एनसीसी फर्स्ट ऑफिसर दिनेश चतुर्वेदी, डीटीसी स्काउट पूरन लाल पटेल और डीओसी गाइड श्वेता जायसवाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
