मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से शिष्टाचार भेंट की

0
fff0ea6be25025166cabb4eb8da89414

नई दिल्ली/जयपुर{ गहरी खोज }: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है। मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- “आज नई दिल्ली में विकसित भारत के शिल्पकार, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से शिष्टाचार भेंट कर उनका स्नेहिल आशीर्वाद तथा प्रेरणादायी मार्गदर्शन प्राप्त किया। प्रधानमंत्री जी का सानिध्य सदैव जनसेवा के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उनके दूरदर्शी नेतृत्व में #आपणोअग्रणीराजस्थान के विजन को साकार करते हुए हमारी सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास और जनकल्याण के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।”
गौरतलब है कि तीन महीनों में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रधानमंत्री मोदी से यह तीसरी मुलाकात है। इससे पहले उन्होंने 29 जुलाई को संसद भवन में प्रधानमंत्री से भेंट की थी। उस समय एक दिन पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी प्रधानमंत्री से मिली थीं। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी 25 सितंबर को बांसवाड़ा आए थे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार को आगामी 15 दिसंबर को दो वर्ष पूरे हो जाएंगे। राज्य सरकार 10 दिसंबर को पहला ‘राजस्थानी प्रवासी दिवस’ आयोजित करने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *