राहुल गांधी 29 अक्टूबर को सकरा और दरभंगा में जनसभाओं को करेंगे संबोधित

0
ANI-20250829270-0_1761551570058_1761551591310

पटना{ गहरी खोज }: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तथा तेजस्वी यादव की संयुक्त चुनावी जनसभा 29 अक्टूबर को को सकरा सुरक्षित विधानसभा और दरभंगा में होगी। दोनों नेता महागठबंधन समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में संयुक्त रूप से जनता से समर्थन मांगेंगे।
बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष राजेश राठौड़ ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का विधानसभा चुनाव में यह पहला बिहार दौरा है। वे सकरा सुरक्षित विधानसभा के उम्मीदवार उमेश राम के समर्थन में पहली जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके वे दरभंगा में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और महागठबंधन के उम्मीदवार की सभा को संबोधित करेंगे। इन दोनों जनसभाओं के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे। दोनों नेता क्षेत्र की जनता से महागठबंधन उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले राहुल गांधी ने 16 दिनों तक लगातार बिहार में रहकर 1300 किलोमीटर की यात्रा की थी। इसके बाद उनकी विधानसभा चुनाव में जनसभा महागठबंधन के उम्मीदवारों के लिए संयुक्त रूप से आयोजित होने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *