श्रीराम जन्मभूमि परिसर के सभी मंदिरों के निर्माण पूर्ण: चंपत राय

0
14efe78ef78f01eaa8cf839d8e39a39e

अयोध्या{ गहरी खोज }: श्री राम जन्मभूमि पर बना श्रीरामलला मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हाे गया है। परिसर में बने छह मंदिराें पर ध्वजदण्ड एवं कलश स्थापित हाेने का कार्य भी पूर हाे गया है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने सोमवार को एक बयान जारी कर बताया कि सभी मंदिर निर्माण पूर्ण हैं, अर्थात- मुख्य मंदिर, परकोटा के ६ मंदिर ( शिव, गणेश, हनुमान, सूर्य, भगवती, अन्नपूर्णा) के अलावा शेषावतार मंदिर भी पूर्ण हाे गया है। इन सभी पर ध्वजदण्ड एवं कलश स्थापित हाे गया है। सप्त मण्डप (महर्षि वाल्मीकि, वशिष्ठ, विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, निषादराज, शबरी एवं ऋषि पत्नी अहल्या ) का निर्माण पूर्ण हो गया है। चंपत ने बताया कि सन्त तुलसीदास मंदिर, जटायु, गिलहरी स्थापित, जिन कार्यों का सीधा सम्बन्ध दर्शनार्थियों की सुविधा से है अथवा व्यवस्था से है, वे सभी कार्य पूर्ण हैं। उन्होंने बताया कि मानचित्र अनुसार सड़कें एवं फ्लोरिंग पर पत्थर लगाने कार्य एलएंडटी करा रहा है। भूमि सौन्दर्य हरियाली निर्माण लैंड स्केलिंग कार्य, 10 एकड़ में पंचवटी निर्माण जीएमआर की ओर से तीव्र गति से किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी कुछ कार्य चल रहे हैं, जिनका सम्बन्ध जनता से नहीं है। जैसे 3.5 किलोमीटर लम्बी चारदीवारी, ट्रस्ट का ऑफ़िस, अतिथि गृह, सभागार आदि हैं। उन्होंने बताया कि 70 एकड़ के निर्माण कार्य की कठिनाइयां टीवी और अख़बार से जानना कठिन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *