प्रतीका रावल महिला विश्व कप से बाहर

0
YcDCnj2h-breaking_news-1-768x536

नवी मुंबई{ गहरी खोज }: भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. शानदार फॉर्म में चल रही सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान घुटने और टखने में चोट लगने के कारण महिला विश्व कप के बाकी मैचों से बाहर हो गई हैं. 25 वर्षीय रावल को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए भारत के अंतिम लीग मैच के दौरान दाहिने टखने में मोच आ गई थी. एक बीसीसीआई सूत्र ने पीटीआई को बताया कि “जिस तरह वह गिरीं, उसी समय साफ हो गया था कि वह नॉकआउट मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं होंगी. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.” 21वें ओवर की आखिरी गेंद पर डीप मिड विकेट से गेंद को रोकने के प्रयास में उनका दाहिना पैर घास में अटक गया और वह दर्द से कराहते हुए तुरंत मैदान पर गिर गईं.
भारतीय खिलाड़ी तुरंत उनकी ओर दौड़े. स्ट्रेचर भी मंगवाया गया था, हालांकि रावल सपोर्ट स्टाफ की मदद से मैदान के बाहर चली गईं. रावल पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन फॉर्म में रही हैं. उन्होंने छह पारियों में 51.33 की औसत से 308 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने अपना पहला विश्व कप शतक जमाया था और इसी मैच में वह महिला वनडे में 1000 रन पूरे करने वाली संयुक्त रूप से सबसे तेज बल्लेबाज भी बनीं.
रावल ने स्मृति मंधाना के साथ पारी की शुरुआत में भी शानदार साझेदारी निभाई है. भारत का सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार को डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा. फाइनल रविवार को खेला जाएगा. रिचा घोष की फिटनेस को लेकर भी संदेह बना हुआ है. विकेटकीपर-बल्लेबाज को न्यूजीलैंड के खिलाफ उंगली में चोट लगी थी और वह इसके बाद बांग्लादेश के मैच में नहीं खेल पाई थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *