मंत्री संदीप सिंह के आवास के बाहर 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

0
2aa35f356e5a0cbe51ae45dde2c5adba

लखनऊ{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के माल एवेन्यू स्थित सरकारी आवास के बाहर 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने शनिवार को नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। योगी बाबा न्याय करो, सुप्रीम कोर्ट में पैरवी करो का नारा लगाते हुए अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री से मिलने की मांग की। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला अभ्यर्थी भी शामिल रहीं।
पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे अ​भ्यर्थियों को बस में बैठाकर धरना स्थल इको गार्डेन भेज दिया। अभ्यर्थियों का कहना है कि हाई कोर्ट का जो फैसला आया था सरकार उसे जानबूझ कर लटका दिया, जिससे यह मामला सुप्रीम कोर्ट चला गया। सरकार के पास पर्याप्त समय था, वह हाई कोर्ट डबल बेंच के फैसले का पालन करके सबके साथ न्याय कर सकती थी।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने बताया कि वर्ष 2018 में यह भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। जब इसका परिणाम आया तो इसमें व्यापक स्तर पर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय कर उन्हें नौकरी देने से वंचित कर दिया गया। एक लंबे आंदोलन और न्यायिक प्रक्रिया से गुजरने के बाद बीते 13 अगस्त 2024 को लखनऊ हाई कोर्ट की डबल बेंच ने हम आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के हित में फैसला सुनाया और नियमों का पालन करते हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिए जाने का आदेश दिया। लेकिन सरकार इस प्रकरण में हीला हवाली करती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *