धमतरी में 18 करोड़ की लागत से बनेगा हाईटेक बस स्टैंड

0
92b8d124659da38224eb1bf3001a5b20

धमतरी{ गहरी खोज }: शहर को आधुनिक परिवहन सुविधा देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। करीब 18 करोड़ की लागत से अर्जुनी क्षेत्र में पांच एकड़ भूमि पर हाईटेक बस स्टैंड बनने जा रहा है। इस बस स्टैंड का 3D डिज़ाइन तैयार कर लिया गया है और परियोजना टेंडर प्रक्रिया के अंतिम चरण में है। नगर निगम धमतरी के पीडब्ल्यूडी सभापति विजय मोटवानी ने बताया कि अगले दो से तीन दिनों में टेंडर खुलने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह बस स्टैंड सीसीटीवी, वाइड स्क्रीन, एसी वेटिंग हॉल, महिला-पुरुष रेस्ट रूम, ई-रिक्शा स्टॉपेज, पार्किंग जैसी सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। साथ ही स्थानीय उत्पादों के लिए मिनी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी बनाया जाएगा, जिससे यात्रियों को स्थानीय पहचान और सुविधाएं दोनों मिल सकेंगी। पुराना बस स्टैंड अब अपनी क्षमता से अधिक भार झेल रहा है, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। नया बस स्टैंड बनने से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि शहर के मध्य क्षेत्र की भीड़भाड़ भी कम होगी।
उन्होंने बताया कि निर्माण स्थल पर सड़क कनेक्टिविटी, ड्रेनेज सिस्टम और बिजली व्यवस्था जैसी सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाएं पहले से मौजूद हैं। निर्माण कार्य के दौरान और बाद में स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। धमतरी से प्रतिदिन लगभग 250 बसें विभिन्न जिलों रायपुर, कांकेर, नगरी, दुर्ग, बालोद आदि से होकर गुजरती हैं। ऐसे में नया बस स्टैंड यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के साथ-साथ शहर की सुंदरता और पहचान दोनों को नई दिशा देगा। विजय मोटवानी ने कहा कि नगर निगम इस परियोजना को समयसीमा में पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे इस विकास परियोजना को लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण रखें, क्योंकि यह धमतरी को नए विकास अध्याय की ओर ले जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *