भारत-पाक सीमा पर मनाई गई दीपावली, बीएसएफ ने दिया सुरक्षा का संदेश

0
236

जैसलमेर{ गहरी खोज } : जैसलमेर में भारत-पाक सीमा पर दीपावली इस बार भी देशभक्ति और सुरक्षा के संदेश के साथ मनाई गई। दीपों की रोशनी से सजी सीमा चौकियों पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान न केवल त्योहार की खुशियों में शामिल हुए, बल्कि पूरे देश को यह संदेश भी दिया कि वे हर समय देश की सुरक्षा के लिए तत्पर हैं। यह दीपावली जैसलमेर सेक्टर में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली बार मनाई गई, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था और चौकसी पहले से कहीं ज्यादा कड़ी रही।
रविवार को सीमा पर बीएसएफ जवान पूरी तरह अलर्ट मोड में तैनात रहे। दीपावाली के मौके पर जवानों ने चौकियों को दीयों, रंगोली और तिरंगे रंगों की सजावाट की। उन्होंने आपस में मिठाइयां बांटीं, देशभक्ति के गीत गाए और एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। एक महिला जवान ने बताया, “हमारा परिवार घर पर दीपावली मना रहा है, लेकिन हम यहां देश की सुरक्षा में डटे हैं ताकि देशवासी निश्चिंत होकर त्योहार मना सकें।” एक अन्य जवान ने कहा, “हमारे लिए दीपावली का मतलब है चौकसी, सुरक्षा और फर्ज निभाना। जब तक हम सीमा पर तैनात हैं, देशवासी चैन से सो सकते हैं।”
बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से सीमा पर चौकसी और भी बढ़ा दी गई है। किसी भी संभावित खतरे को रोकने के लिए पूरे सेक्टर में जवानों को अलर्ट रखा गया है। त्योहारों पर सुरक्षा में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *