दीपावली पर शेयर बाजार में रौनक : सेंसेक्स 502 और निफ्टी 152 अंक चढ़े, आईटी व बैंकिंग शेयरों ने दिखाई मजबूती

0
Share-Market

नयी दिल्ली { गहरी खोज } :दीपावली के अवसर पर भारतीय शेयर बाजार सोमवार को मजबूत शुरुआत के साथ खुला। निवेशकों की बढ़ती खरीदारी और सकारात्मक आर्थिक माहौल के कारण बाजार में चौतरफा तेजी देखी गई। सुबह 9:26 बजे तक सेंसेक्स 502 अंक या 0.60% बढ़कर 84,454 पर और निफ्टी 152 अंक या 0.60% बढ़कर 25,863 पर पहुंच गया।
तेजी में सबसे बड़ा योगदान आईटी और बैंकिंग शेयरों का रहा। निफ्टी बैंक 0.58% और निफ्टी आईटी 0.74% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं, सेक्टोरल स्तर पर ऑटो, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी, इन्फ्रा, पीएसई, सर्विसेज और हेल्थकेयर शेयरों में मजबूती दर्ज की गई। हालांकि, मेटल, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में हल्की गिरावट देखने को मिली।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मिश्रित रुझान रहा। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 374 अंक या 0.64% बढ़कर 59,277 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 1 अंक की मामूली गिरावट के साथ 18,221 पर रहा।सेंसेक्स पैक में बढ़त वाले प्रमुख शेयर रहे -इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, टीसीएस, भारती एयरटेल, टाइटन, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, एलएंडटी और एनटीपीसी। वहीं,आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, ट्रेंट, एमएंडएम और टेक महिंद्रा जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
वहीं बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि महंगाई में कमी और कॉरपोरेट कंपनियों के नतीजे उम्मीद के अनुसार रहने से निवेशकों की धारणा मजबूत बनी हुई है। इससे बाजार में तेजी का रुख बरकरार है। इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) की लगातार खरीदारी से बाजार में उत्साह बढ़ा है।
17 अक्टूबर को एफआईआई ने 309 करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी, जबकि डीआईआई ने 1,526 करोड़ रुपए से अधिक की खरीदारी की। इस मजबूत निवेश समर्थन ने बाजार के सेंटीमेंट को और मजबूती दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *