सारे मिल के खुशियां मनाओ आई दिवाली आई…यहां देखें दीवाली के पॉपुलर भजन

धर्म { गहरी खोज } : भजन किसी भी त्योहार की रौनक बढ़ा देते हैं और घर का माहौल भक्तिमय बना देते हैं। आज दिवाली का त्योहार है ऐसे में इस दिन माता लक्ष्मी, भगवान गणेश और भगवान राम के भजन खूब सुने-सुनाए जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि भजन गाने या सुनने से ईश्वर की असीम कृपा प्राप्त होती है और मन शांत हो जाता है। चलिए जानते हैं दिवाली के लोकप्रिय भजन कौन-कौन से हैं।
दिवाली के भजन
सारे मिल के खुशियां मनाओ आई दिवाली आई,
नाचो गाओ धूम मचाओ लक्ष्मी जी घर आई,
सारे मिल के खुशियां मनाओ आई दिवाली आई,
दीपावली का दिन ये निराला सुख का उजाला देने वाला,
मस्ती में खोया आलम सारा बेहने लगी है प्रेम की धरा,
सब के संकट दूर कररगी लक्ष्मी जी महामाई,
नाचो गाओ धूम मचाओ लक्ष्मी जी घर आई,
सारे मिल के खुशियां मनाओ आई दिवाली आई,
फुले से घर है सब ने सजाये प्रेम से अन गिन दीप जलाये,
हे मेवा मिशरी और मिठाई दी है किसी को किसी से है पाई,
आज का दिन हो सब के लिए ही मंगल मई सुख दाई
नाचो गाओ धूम मचाओ लक्ष्मी जी घर आई,
सारे मिल के खुशियां मनाओ आई दिवाली आई,
आतिशबाजी और पटाखे दीपावली की शान बढ़ाते,
कोई हो पराये चाहे हो अपने आज हो पुरे सब के सपने,
सब को मुबारक बात हमारी सब को लाख बधाई,
नाचो गाओ धूम मचाओ लक्ष्मी जी घर आई,
सारे मिल के खुशियां मनाओ आई दिवाली आई