महीने भर तक हर रोज पिएं सौंफ-अजवाइन का पानी, साफ रहने लगेगा पेट, मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे

लाइफस्टाइल डेस्क { गहरी खोज }: दादी-नानी के जमाने से सौंफ और अजवाइन का पानी पिया जा रहा है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि औषधीय गुणों से भरपूर ये ड्रिंक आपकी सेहत को कितने सारे फायदे पहुंचा सकती है? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किचन में रखे ये मसाले सिर्फ खाने-पीने के स्वाद को बढ़ाने के लिए ही नहीं, बल्कि सेहत को सुधारने के लिए भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं। आइए जानते हैं…
गट हेल्थ के लिए फायदेमंद
सौंफ और अजवाइन, दोनों में मौजूद पोषक तत्व गट हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं। अगर आपका पेट ठीक से साफ नहीं हो पाता है, तो आपको इस ड्रिंक को कंज्यूम करना शुरू कर देना चाहिए। आयुर्वेद के मुताबिक गैस, एसिडिटी, अपच, कब्ज जैसी पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप सौंफ और अजवाइन के पानी को अपने डेली डाइट प्लान में शामिल कर सकते हैं।
कैसे बनाएं सौंफ-अजवाइन का पानी?
सबसे पहले एक गिलास पानी निकाल लीजिए। अब इस पानी में एक स्पून सौंफ और हाफ स्पून अजवाइन एड कर लीजिए। आपको इस गिलास को रात भर के लिए ढककर रख देना है। अगली सुबह आप इस पानी को बॉइल कर लीजिए और फिर छान लीजिए। सौंफ और अजवाइन के पानी के टेस्ट को बढ़ाने के लिए आप इसमें शहद या फिर नींबू के रस को भी मिक्स कर सकते हैं।
मिलेंगे फायदे ही फायदे
क्या आप अपनी वेट लॉस जर्नी को बूस्ट करना चाहते हैं? अगर हां, तो आपके लिए सौंफ और अजवाइन का पानी एक परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इस ड्रिंक की मदद से बॉडी के मेटाबॉलिज्म को काफी हद तक बूस्ट किया जा सकता है। शरीर को डिटॉक्सिफाई करने के लिए भी सौंफ और अजवाइन के पानी का सेवन किया जा सकता है। सौंफ और अजवाइन का पानी इम्यूनिटी को बूस्ट कर सकता है। इतना ही नहीं ये ड्रिंक ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में भी असरदार साबित हो सकती है।