सीबीआई ने जेकेएलएफसी के अधिकारी को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा

0
cbi_vs

जम्मू{ गहरी खोज }: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख वित्त निगम (जेकेएलएफसी) के कानूनी अनुभाग अधिकारी सुनील जांजुआ को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
सीबीआई के अनुसार, शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसने निगम से लिए गए 51 लाख रुपये के लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्यम ऋण के निपटारे के लिए अपनी फाइल जमा की थी। फाइल को आगे बढ़ाने के लिए अधिकारी ने 80 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। बातचीत के बाद पहले चरण में 20 हजार रुपये देने की बात तय हुई।
सीबीआई ने 17 अक्टूबर को जाल बिछाकर आरोपी को उस समय पकड़ा, जब वह शिकायतकर्ता से यूपीआई के माध्यम से 20 हजार रुपये ले रहा था। तय हुआ था कि शेष राशि निर्णय आने के बाद दी जाएगी। सीबीआई ने आरोपित के आवास पर तलाशी की कार्रवाई शुरू की है। मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *