एसपी ने रिश्वत मामले में दराेगा व सिपाही को किया निलम्बित

हरदोई{ गहरी खोज }: पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने गुरुवार काे थाना हरपालपुर में उप निरीक्षक विजय शुक्ला और आरक्षी प्रतीक कुमार यादव काे निलम्बित कर दिया है। एसपी ने बताया कि थाना हरपालपुर में तैनात सिपाही प्रतीक कुमार यादव के द्वारा एक शिकायतकर्ता को डराना धमकाना व रिश्वत की मांग की गई।सिपाही की इस हरकत की जानकारी हाेने के बाद भी उप निरीक्षक विजय शुक्ला ने मामले से उच्चाधिकारीगणों को अवगत नहीं कराया गया। ऐसा कर दराेगा ने सिपाही प्रतीक कुमार यादव का सहयोग किया गया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी हरपालपुर की जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस दराेगा विजय शुक्ला के साथ सिपाही काे निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।