पुलिस सुस्त-सीआईएसएफ चुस्त, 190 टन अवैध कोयला बरामद

0
3017e9f8beda51371e0acb8cd726cc00

धनबाद{ गहरी खोज }: सीआईएसएफ ने कोयला चोरी के खिलाफ अभियान चलाते हुए दो दिनों के भीतर धनबाद के अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी कर करीब 190 टन अवैध कोयला जब्त किया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि धनबाद में किस कदर कोयले की लूट मची हुई है। वहीं, दूसरी ओर सीआईएसएफ जवानों की इस कार्रवाई से कोयला चोरों में हड़कंप मच गया है।
धनबाद में इन दिनों कोयले का अवैध कारोबार खूब फल-फूल रहा है। कोयले के अवैध धंधेबाज धनबाद पुलिस की नाक के नीचे से कोयला टपा रहे हैं। आलम यह है कि धनबाद के अलग-अलग क्षेत्रों से रोजाना हजारों टन कोयले की तस्करी की जा रही है। जबकि धनबाद पुलिस इस मामले में हाथ पर हाथ धरी बैठी है। वहीं इसी बीच सीआईएसएफ जवानों ने इन अवैध धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दिया है। सीआईएसएफ ने दो दिनों के भीतर धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र और तेतुलमारी थाना क्षेत्र में छापेमारी में करीब 190 टन अवैध कोयला जब्त किया है।
केंदुआडीह थाना अंतर्गत कुसुंडा क्षेत्र के गोधर काली बस्ती में सीआईएसएफ ने छापेमारी कर करीब 125 टन अवैध रूप से जमा किया गया कोयला जब्त किया है। इसकी कीमत करीब तीन लाख रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है। सीआईएसएफ ने जब्त कोयले को जेसीबी से हाइवा पर लोड कर बीसीसीएल के एनजीकेसी कोलियरी को सौंप दिया है। गोधर कोल डंप में करीब दो घंटे तक चली इस छापेमारी से पूरे बस्ती में हड़कंप मच गया। बस्ती के खुले मैदान में स्थानीय लोग अवैध रूप से ओसीपी, कोल डंप और ट्रांसपोर्टिंग वाहनों से कोयला एकत्र कर विभिन्न स्थानों पर जमा कर रहे थे।
गौरतलब है कि इस इलाके में कोयला चोरी कर जीविकोपार्जन का कार्य वर्षों से चल रहा है। इस छापेमारी का नेतृत्व धनसार कैंप के कंपनी कमांडर पारस यादव और पोस्ट कमांडर शंभु कुमार कर रहे थे। इस कार्रवाई में सीआईएसएफ की क्यूआरटी टीम सहित बड़ी संख्या में जवान शामिल थे।
वहीं दूसरी ओर तेतुलमारी थाना क्षेत्र के पांडेडीह छह नम्बर के समीप कतरास क्षेत्र में तैनात सीआईएसएफ जवानों ने 24 घंटे के भीतर दो बार छापेमारी कर उक्त स्थल से करीब 65 टन अवैध कोयला जब्त किया है। गुप्त सूचना के आधार पर हुई इस छापेमारी से कोयले के अवैध धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं सीआईएसएफ ने जब्त कोयले को हाइवा ट्रक के माध्यम से कतरास क्षेत्रीय प्रबंधक को सौंप दिया है। बताया जाता है कि पांडेडीह के छह नंबर बस्ती के समीप कतरास क्षेत्र के वेस्ट मोदीदिह एकीकृत केशलपुर कोलयरी अंतर्गत आउटसोर्सिंग कम्पनी की परियोजना संचालित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *