फोन छीनकर ऑनलाइन पैसे निकालने के तीन आरोपी गिरफ्तार

0
a53acf01c30e8cdcf93b17568256065a

फरीदाबाद{ गहरी खोज }: फोन छीनकर ऑनलाइन पैसे निकालने के मामले में क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 पुलिस टीम ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार काे बताया कि जिशान निवासी सेक्टर 29 पुल नहरपार ने थाना खेडीपुल में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह मास्टर चौक रोड नहरपार पर मुंगफली बेचता है। जब वह ऑटो से खेडीपुल सब्जी मण्डी के पास लकडी लेने आया तो ऑटो में बैठे दो लडके उसका फोन छीनकर फरार हो गए तथा उसके फोन-पे से 30 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिये। जिस शिकायत पर थाना खेडीपुल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने आफताब, तोहिद व जमाल वासी दिल्ली को गिरफ्तार किया है। प्रांरभिक पूछताछ में सामने आया कि 12 सितंबर को जब शिकायतकर्ता खेडीपुल ऑटो से सब्जी मण्डी के पास लकडी लेने आया तो जमाल व उसका एक अन्य साथी भी ऑटो में थे जिन्होंने अपने घर फोन करने के बहाने से शिकायतकर्ता से फोन मांगा तो आरोपियों ने शिकायतकर्ता के फोन का लॉक पैर्टन देख लिया व शिकायतकर्ता का फोन छीनकर भाग गए। जिसके बाद जमाल ने आफताब से पैसे ट्रांसफर करने के लिये खाता मांगा तथा आफताब ने तोहिद से खाता मांगा, जिस पर तोहिद के बताये खाता में जमाल ने पेसे ट्रांसफर कर दिये। सभी आरोपियों को गुरुवार अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *