रेलवे स्टेशन पर सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

0
6fe30eb1c260d07fc26cd187abbd2953
  • 85 हजार रुपये, मोबाइल व नशीली दवाएं बरामद

मीरजापुर{ गहरी खोज }: रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में बढ़ती चोरी और जहरखुरानी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में मीरजापुर जीआरपी को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 85 हजार रुपये नगद, छह टचस्क्रीन मोबाइल फोन और नशीली प्रतिबंधित दवा (Ativan 1mg) बरामद की है।
जानकारी के अनुसार, अभियान का संचालन अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी. के मार्गदर्शन, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशांत वर्मा के निर्देशन और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अरुण कुमार पाठक के पर्यवेक्षण में किया गया।
प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र बहादुर सिंह थाना जीआरपी मीरजापुर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रमाशंकर यादव (प्रभारी चौकी जीआरपी चुनार) और उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार विमल के साथ टीम ने चुनार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 03/04 (डीडीयू इंड लाइन) पर संदिग्धों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राजेश साहनी उर्फ छेदी (35) पुत्र भोला मल्लाह निवासी पसियाही थाना कछवा और अजय कुमार गुप्ता (25) पुत्र महेश गुप्ता निवासी गुरसंडी थाना कोतवाली देहात के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी यात्रियों के बीच घुलमिल कर चोरी और जहरखुरानी जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे। इनके पास से बरामद नगदी, मोबाइल फोन और नशीली दवाएं यह संकेत देती हैं कि ये गिरोह लंबे समय से सक्रिय था। जीआरपी मीरजापुर ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम को इस सफलता पर वरिष्ठ अधिकारियों ने सराहना दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *