छत्तीसगढ़ के सुकमा में 50 लाख के इनामी 27 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

सुकमा/रायपुर{ गहरी खोज }: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला के पुलिस अधिकारियों के समक्ष 50 लाख के इनामी 27 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित नक्सलियों में एक पर 10 लाख रुपये, तीन पर 8-8 लाख रुपये, एक पर 3 लाख रुपये, दो पर 2-2 लाख रुपये और नौ नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इस तरह कुल 50 लाख रुपये के इनामी नक्सलियों ने मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया है। सुकमा पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा बुधवार को दी गई जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पित सभी नक्सली कई घटनाओं में शामिल रहे हैं। आत्मसमर्पण करने वालों में 2 हार्डकोर नक्सली भी शामिल हैं। 27 नक्सलियों में 10 महिलाएं और 17 पुरुष शामिल हैं।
नक्सलियों ने सुकमा जिला के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण, डीआईजी ऑफिस सुकमा द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश सिंह पायल, 203 कोबरा वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी गौरव कुमार, सीआरपीएफ 131 वाहिनी द्वितीय कमान अधिकारी अमित प्रकाश, सीआरपीएफ 217 वीं वाहिनी द्वितीय कमान अधिकारी विरेन्द्र कुमार, नक्सल ऑप्स. सुकमा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित शाह, नक्सल ऑप्स. सुकमा उप पुलिस अधीक्षक मनीष रात्रे, निरीक्षक जगदीश पण्डा 216 वाहिनी सीआरपीएफ एवं पीसी. राजेश कुमार अतरा एसटीएफ सुकमा के समक्ष आत्मसमर्पण किया। सभी ने छत्तीसगढ़ शासन की नक्सलवादी आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति-2025 और नियद नेल्लानार (चलो गांव की ओर) योजना से प्रभावित होकर सरेंडर किया है।
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों का विवरण –
(1) 10 लाख का इनामी ओयाम लखमू (53) निवासी बुर्कलंका पांतापारा थाना किस्टाराम जिला सुकमा।
(2) आठ लाख का इनामी माड़वी भीमा उर्फ तामो भीमा (18) निवासी करकापारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा।
(3) आठ लाख की इनामी सुनिता उर्फ कवासी सोमड़ी (24) निवासी काउरगट्टा मिस्सीपारा थाना पामेड़ जिला बीजापुर।
(4) आठ लाख की इनामी सोड़ी मासे (22) निवासी गुण्डराजगुड़ा थाना पामेड़ जिला बीजापुर।
(5) तीन लाख का इनामी मुचाकी हड़मा (30) निवासी गोगुण्डा मिस्सीपारा थाना केरलापाल जिला सुकमा।
(6) दो लाख की इनामी सोड़ी दुला (40) निवासी कामावरम थाना किस्टाराम जिला सुकमा।
(7) दो लाख का इनामी कुहरम बुधरा उर्फ पदाम बुधरा (31) निवासी जिनेतोंग (जिनेलतोंग) थाना कोंटा जिला सुकमा।
(8) एक लाख की इनामी विद्या उर्फ मुचाकी जोगी (26) निवासी पीलावाया (कोरेवाया) थाना कोण्टा जिला सुकमा।
(9) एक लाख का इनामी दुर्राे/मड़कम हड़मे उर्फ मड़कम पोज्जे (24) निवासी पोटकपल्ली बड़ापारा थाना किस्टाराम जिला सुकमा।
(10) एक लाख की इनामी माडवी देवे निवासी पीलावाया थाना कोंटा जिला सुकमा।
(11) एक लाख का इनामी रोहन उर्फ कलमू हिड़मा (21) निवासी पेंटापाड़ थाना चिंतागुफा जिला सुकमा।
(12) एक लाख की इनामी वेको देवे उर्फ विमला निवासी छोटेकेड़वाल थाना चिंतागुफा जिला सुकमा।
(13) एक लाख की इनामी रजनी उर्फ वेट्टी कोसी (26) मुरिया निवासी डब्बामरका थाना किस्टाराम जिला सुकमा।
(14) एक लाख की इनामी अंजू उर्फ मड़कम बुस्की (22) निवासी एंटापाड़ थाना चिंतागुफा जिला सुकमा।
(15) एक लाख की इनामी मड़कम सुनिता उर्फ सुन्नी (21) निवासी एंटापाड़ चिंतागुफा जिला सुकमा।
(16) एक लाख का इनामी सोड़ी बुधरा (38) निवासी जिला सुकमा।
(17) माड़वी भीमा (35) निवासी पोट्टेमंगू थाना किस्टाराम जिला सुकमा।
(18) वेट्टी सूला (25) निवासी मड़पेदुलोड़ थाना चिंतागुफा जिला सुकमा।
(19) कवासी देवा (50) निवासी मड़पेदुलेड थाना चिंतागुफा जिला सुकमा।
(20) सोड़ी हुंगा (31) निवासी सिंघनमड़गू थाना किस्टाराम जिला सुकमा।
(21) सोड़ी मासा (29) निवासी सिंघनमड़गू थाना चिंतागुफा जिला सुकमा।
(22) तेलाम मासा (38) निवासी जोन्नागुड़ा जिला सुकमा।
(23) माड़वी कोसी (36) निवासी तुमालपाड़ बण्डीपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा।
(24) सोम्बारू उर्फ सोड़ी सोमड़ू (46) निवासी गुण्डराजगुड़ा मुरियापारा थाना पामेड़ जिला बीजापुर।
(25) हेमला मुत्ता (31) निवासी गुण्डराजगुड़ा थाना पामेड़ जिला बीजापुर।
(26) हेमला अर्जुन (46), निवासी गुण्डराजगुड़ा थाना पामेड़ जिला बीजापुर।
(27) मड़कम देवा (33) निवासी उसकावाया थाना कोंटा जिला सुकमा।
इन सभी को सरकार की पुनर्वास व आत्मसमर्पण नीति के तहत 50,000- 50,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि के चेक प्रदान किए गए।