महाकाल के दरबार में भारतीय महिला क्रिकेट टीम, भस्म आरती में की विजय की कामना

0
b1bdb1771833c74bb3b3c07a701c136b

उज्जैन{ गहरी खोज }: उज्जैन नगरी के पवित्र और अलौकिक वातावरण में बुधवार तड़के भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ीगण और कोचिंग स्टाफ के सदस्य विश्वविख्यात श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। टीम ने प्रभात बेला में होने वाली भस्म आरती में शामिल होकर भगवान महाकाल के दर्शन किए और आगामी वर्ल्ड कप में देश के लिए विजय का आशीर्वाद मांगा।
सुबह लगभग 3:30 बजे टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में खिलाड़ीगण मंदिर परिसर पहुंचे। सभी खिलाड़ियों ने नंदी हॉल में बैठकर भस्म आरती का दर्शन किया और लगभग दो घंटे तक इस पावन आराधना का हिस्सा बनीं। आरती के दौरान पूरा वातावरण हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। आरती पूर्ण होने के बाद सभी सदस्यों ने शिवलिंग पर पुष्प अर्पित किए और विशेष पूजा-अर्चना की।
टीम की प्रमुख खिलाड़ियों में स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, रितिका रावल, हरलीन देओल, श्री चरणी, स्नेहा राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, अमनजोत कौर, क्रांति गौर और राधा यादव शामिल थीं। सभी ने पारंपरिक परिधान धारण कर भक्ति भाव से बाबा महाकाल के समक्ष नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया।
भस्म आरती के बाद खिलाड़ियों ने महाकाल मंदिर के मुख्य पुजारी और मंदिर प्रबंधन समिति के साथ सौजन्य मुलाकात की। समिति की ओर से सभी खिलाड़ियों का स्वागत शॉल और प्रसाद के साथ किया गया। मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने कहा कि “यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि भारत की महिला क्रिकेट टीम बाबा महाकाल की नगरी में आई है। उन्होंने देश के लिए निरंतर गौरव बढ़ाया है, और हम सब उनके आगामी टूर्नामेंट में सफलता की कामना करते हैं।”
इस अवसर पर मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए थे। स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने रात से ही व्यवस्थाओं का जायजा लिया था ताकि आम श्रद्धालुओं को दर्शन में कोई असुविधा न हो। खिलाड़ियों के आने की सूचना मिलते ही शहरवासियों में भी उत्साह का माहौल बन गया। कई स्थानीय लोगों ने टीम को मंदिर में प्रवेश करते देखा और ‘भारत माता की जय’ के नारों से उनका स्वागत किया।
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आरती के बाद मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में कहा, “हम सबके लिए यह बहुत भावनात्मक पल था। बाबा महाकाल की भस्म आरती का अनुभव शब्दों में नहीं बताया जा सकता। हमने पूरे देशवासियों की कामना के साथ यह प्रार्थना की है कि भारत एक बार फिर विश्व कप जीतकर इतिहास रचे।”
उल्लेखनीय है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय आगामी आईसीसी वुमेन्स वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी है। टीम ने हाल ही में अपने अभ्यास शिविर में शानदार प्रदर्शन किया है और खिलाड़ियों का आत्मविश्वास ऊँचा है। ऐसे में उज्जैन में महाकाल के दर्शन को खिलाड़ी आध्यात्मिक ऊर्जा का माध्यम मान रही हैं। टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने कहा, “यह अनुभव जीवनभर याद रहेगा। बाबा महाकाल से हमने न केवल जीत की कामना की, बल्कि देश की समृद्धि और सभी खिलाड़ियों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए भी प्रार्थना की।” वहीं ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कहा कि, “जब आप इतने पवित्र स्थान पर जाते हैं, तो आत्मिक शक्ति स्वतः मिलती है। हमारी पूरी टीम ने महसूस किया कि यहां आने से हम और अधिक एकजुट हुए हैं।”
महिला क्रिकेट टीम के साथ उनके कोचिंग स्टाफ और सपोर्ट टीम के सदस्य भी उपस्थित रहे। भस्म आरती देखने के बाद सभी ने महाकाल कॉरिडोर का भी भ्रमण किया और मंदिर प्रांगण में निर्मित शिव-गणेश मूर्तियों तथा नवीन घाट क्षेत्र को देखा। मंदिर समिति के सचिव ने बताया कि महिला क्रिकेट टीम की यह यात्रा पूरी तरह धार्मिक और निजी स्वरूप की थी। उन्होंने कहा कि “महाकाल के दरबार में हर कोई समान भाव से आता है चाहे वह आम श्रद्धालु हो या देश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ी। हमें विश्वास है कि बाबा महाकाल की कृपा से भारतीय महिला क्रिकेट टीम आने वाले टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी।” इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उप प्रशासक एस. एन. सोनी द्वारा भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सभी सदस्यों का स्वागत एवं सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *