पुलिस हिरासत में नाबालिग की कथित प्रताड़ना मामले का आयोग ने संज्ञान लिया

0
84d3ba6ed0bd39bb7a73c7457a863931

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने गुजरात के राजकोट जिले के गांधीग्राम पुलिस थाने में 17 वर्षीय नाबालिग को पुलिस हिरासत में प्रताड़ित किए जाने की कथित घटना का स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग ने गुजरात के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए आयोग ने बताया कि 1 सितंबर को राजकोट में एक नाबालिग को चाकूबाजी की घटना से जुड़े मामले में हिरासत में लिया गया था। बाद में उसकी पुलिस हिरासत के दौरान प्रताड़ना का एक वीडियो 6 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में एक पुलिस अधिकारी उसके बाल खींचते हुए दिखा, जबकि अन्य अधिकारी हंसते नजर आए। इस घटना के बाद नाबालिग को किशोर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे किशोर सुधार गृह भेजा गया। लगभग दो सप्ताह बाद उसे जमानत पर रिहा किया गया। एनएचआरसी ने कहा है कि यदि यह रिपोर्ट सत्य साबित होती है तो यह नाबालिग के मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है। आयोग ने मामले की जांच कर शीघ्र कार्रवाई करने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *