एसएसबी जवान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत,पैतृक गांव में छाया मातम

0
d16fd458fe6c25510a8f474fad74f9ee

-तीन दिन पहले दशहरा की छूट्टी के बाद ड्यूटी पर लौटे थे अभिषेक-सिलीगुड़ी में एक पेट्रोल पंप के पास मिला शव-महज डेढ़ साल पूर्व हुईं थी शादी

पूर्वी चंपारण{ गहरी खोज }: जिले में कोटवा थाना क्षेत्र के बडहरवा कला पूर्वी पंचायत अंतर्गत गैरा गांव निवासी एसएसबी जवान हरिशंकर झा के पुत्र अभिषेक राज (32 वर्ष) की सिलीगुड़ी में एक संदिग्ध दुर्घटना में मौत हो गई। अभिषेक एसएसबी सिक्किम 69 बीएम में कार्यरत थे। बताया गया है कि वे दशहरा के पूर्व छुट्टी लेकर घर आए हुए थे और 12 अक्टूबर को ड्यूटी पर लौटे थे।
परिवार वालों का कहना है कि वे पूरी तरह स्वस्थ और सामान्य अवस्था में ड्यूटी पर गए थे, लेकिन 14 अक्टूबर की सुबह उन्हें अभिषेक की मौत की सूचना मिली। अभिषेक का शव सिलीगुड़ी जंक्शन के पास स्थित एक पेट्रोल पंप के पास पाया गया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार के दिन उनके पिता ने एक ऑटो चालक के खाते में इलाज के लिए 3 हजार रुपये भेजे थे। शव मिलने के समय अभिषेक के हाथ और पैर पर पट्टियां बंधी हुई थीं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उन्हें पहले से चोटें आई थीं या किसी इलाज के बाद छोड़ा गया था।
हालांकि, उनकी मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। अभिषेक की शादी महज डेढ़ वर्ष पूर्व सेमरा गांव में हुई थी। उनकी कोई संतान नहीं थी। जवान बेटे की असामयिक मौत की खबर से जहा परिजन बेहाल है वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने मामले की गहन जांच की मांग की है ताकि सच्चाई सामने आ सके। बताया गया है कि वहां की पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *