ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ जवान ने की आत्महत्या

भागलपुर{ गहरी खोज }: जिले के एनटीपीसी थाना क्षेत्र में एक सीआईएसएफ जवान ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। घटना बीते देर रात की है। बताया जा रहा है कि घटना एनटीपीसी परिसर में ड्यूटी प्वाइंट पर हुई, जवान वर्दी में ही था। मृतक की पहचान मुंगेर के घरघाट निवासी सीआईएसएफ कांस्टेबल दीपक कुमार(28) के रूप में हुई है। वह भागलपुर एनटीपीसी में ड्यूटी करता था। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से डिप्रेशन में था, जिससे वह काफी परेशान रहता था। कई बार उसका इलाज कराया गया, लेकिन वह ठीक नहीं हो सका। वह ड्यूटी पर गया था। एनटीपीसी परिसर में जहां उसकी ड्यूटी लगी थी, वहीं रेलिंग के सहारे फंदे से झूलकर उसने सुसाइड कर लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही एनटीपीसी परिसर में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मौके पर एफ एस एल टीम को भी बुलाया और साक्ष्य को एकत्रित करवाया। घटना की जानकारी के बाद डीएसपी कल्याण आनंद भी मौके पर पहुंचे। फ़िलहाल पुलिस सभी बिंदु पर जांच कर रहे है। इधर परिजन को घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही परिजन एनटीपीसी परिसर पहुंचे। सुसाइड के पीछे की वजह परिजन की ओर से भी स्पष्ट नहीं की गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कहलगांव डीएसपी कल्याण आनंद ने बताया कि बीते देर रात को उन्होंने सुसाइड कर लिया था। परिजन के तरफ से अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एनटीपीसी थाना अध्यक्ष अनुरुद्ध कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जवान डिप्रेशन में रहता था।