भारत की सांस्कृतिक छवि को भी विश्व मंच पर सशक्त बनाता है पर्यटन : शेखावत

0
32a4a9e20de1080a5921f491f54de124
  • लेकसिटी में नेशनल टूरिज्म कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र में बोले केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री
  • कहा, यह सम्मेलन हम सबके लिए एक आंखें खोल देने वाला अनुभव साबित होगा

उदयपुर{ गहरी खोज }: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि पर्यटन एक ऐसा क्षेत्र है, जो न केवल रोजगार और अर्थव्यवस्था को बढ़ाता है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक छवि को विश्व मंच पर सशक्त बनाता है। लेकसिटी उदयपुर में मंगलवार से प्रारंभ हुए दो दिवसीय नेशनल टूरिज्म कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र में शेखावत ने कहा कि यह सत्र केवल एक सम्मेलन भर नहीं है, बल्कि विचारों के आदान-प्रदान का एक अद्भुत अवसर है। आज विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधि और प्रतिभागी यह दिखा रहे हैं कि वे किस तरह नए और नवाचारी विचारों पर काम कर रहे हैं। यह समझना भी रोचक है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में पर्यटन स्थलों के विकास को लेकर जो सोच विकसित हो रही है, वह कितनी विविध और रचनात्मक है।
अपने उद्बोधन में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि देश के अनेक राज्यों में कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जहां समान प्रकार के अनुभव और थीम देखने को मिलते हैं। यदि किसी राज्य ने किसी नए “आइकॉनिक डेस्टिनेशन” का विचार प्रस्तुत किया है तो कई बार दूसरे राज्यों में वैसा अनुभव पहले से मौजूद होता है। ऐसे में इस मंच से विचारों का साझा करना सभी के लिए उपयोगी रहेगा। इससे राज्यों को अपने-अपने पर्यटन मॉडल को और मजबूत करने, उन्हें नए सिरे से विकसित करने और एक-दूसरे से सीखने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन हम सबके लिए एक आंखें खोल देने वाला अनुभव साबित होगा। यह विचार-विनिमय न केवल पर्यटन क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा, बल्कि भारत को वैश्विक स्तर पर एक नए रूप में प्रस्तुत करेगा। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि से प्रेरित है और भारत के भविष्य को आकार देने में बड़ी भूमिका निभाएगी। अपने संबोधन के अंत में केंद्रीय मंत्री ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। विशेष रूप से पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ प्रशासक गुलाबचंद कटारिया और राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का धन्यवाद किया। उन्होंने राज्यपाल कटारिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं और कहा कि उनके मार्गदर्शन से यह आयोजन और भी अर्थपूर्ण बना है। गौरतलब है कि कॉन्फ्रेंस में दो दर्जन से अधिक राज्यों के पर्यटन मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी शामिल हो रहे हैं। कॉन्फ्रेंस का विषय डवलपमेंट ऑफ 50 डेस्टिनेशन एण्ड प्रोवाइडिंग परफोर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *