औरैया में 1.50 लाख के विस्फोटक संग युवक गिरफ्तार

औरैया{ गहरी खोज }: दिवाली त्योहार को देखते हुए जिले में पटाखों के अवैध निर्माण, भंडारण और बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को बेला थाना पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर एक युवक को गिरफ्तार किया। उसके पास से 1.50 लाख रुपये के विस्फोटक बरामद हुए। बेला थानाध्यक्ष गंगा दास गौतम ने पत्रकारों को बताया कि सूचना के आधार पर बेला थाना क्षेत्र के छोटी मील के पीछे स्थित एक गोदाम पर छापा मारा गया। आरोपित सुमित सक्सेना को अवैध पटाखे और बारूद बेचते हुए गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 9 डिब्बों में भरा कुल 134 किलोग्राम अवैध पटाखा बारूद बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹1.50 लाख है। पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।