राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंदे शौचालय की सूचना देने पर मिलेगा एक हजार का इनाम

0
5cfbcfa258b5796e0ce19c71864763da

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: केंद्र सरकार राष्ट्रीय राजमार्गों पर गंदे शौचालयों की सूचना देने वाले व्यक्ति को एक हजार रुपये का इनाम देगी। यह इनाम फास्टैग रिचार्ज के रूप में दिया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने ‘विशेष अभियान 5.0’ के तहत यह पहल शुरू की है, जो 31 अक्टूबर तक लागू रहेगी।
एनएचएआई के अनुसार, योजना का उद्देश्य टोल प्लाजा पर बने शौचालयों को स्वच्छ बनाए रखना और यात्रियों की भागीदारी को बढ़ावा देना है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति ‘राजमार्गयात्रा’ मोबाइल एप के माध्यम से गंदे शौचालय की तस्वीर अपलोड करके एक हजार रुपये का इनाम प्राप्त कर सकता है। यह पहल ‘राजमार्गयात्रा’ मोबाइल ऐप के माध्यम से संचालित होगी, जहां उपयोगकर्ता को गंदे शौचालय की जियो-टैग की गई और समय-चिह्नित तस्वीर अपलोड करनी होगी। साथ ही उपयोगकर्ता को अपना नाम, स्थान, वाहन पंजीकरण संख्या और मोबाइल नंबर भी दर्ज करना होगा।
एक वाहन पंजीकरण संख्या पर योजना की पूरी अवधि में केवल एक बार इनाम दिया जाएगा। वहीं, किसी एक शौचालय की एक ही दिन में कई रिपोर्ट मिलने पर केवल पहली वैध रिपोर्ट को ही इनाम के लिए स्वीकार किया जाएगा। एनएचएआई ने बताया कि यह योजना केवल उन शौचालयों पर लागू होगी जो एनएचएआई के नियंत्रण में हैं। ढाबों, पेट्रोल पंपों या अन्य निजी स्थलों पर बने शौचालय इसमें शामिल नहीं हैं। तस्वीरों की जांच कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और मैन्युअल तरीके से की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *