जिलाधिकारी कार्यालय के सामने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्महत्या का किया प्रयास

0
67f8a76afc67be4179831b20b498101a

जौनपुर{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के जाैनपुर में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने सोमवार दोपहर को एक अधेड़ व्यक्ति ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया।
खेतासराय थाना क्षेत्र स्थित रुधौली गांव निवासी जंगबहादुर गौतम सोमवार को ज्वलनशील पदार्थ लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। परिसर में ही अपनी बातों को कहते हुए अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालने लगा। इसे देख आनन-फानन में चार पांच पुलिसकर्मी उसकी तरफ दौड़े और उसको आत्मदाह करने से बचा लिया। इसकी सूचना तुरंत पुलिस अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचकर लाइन बाजार पुलिस जंगबहादुर को थाने लाकर मामले की जानकारी में जुट गई है।
पूछताछ में जंगबहादुर गौतम ने कहा कि यहां के अस्पतालों में भ्रूण हत्या कराई जाती है, जिसमें सीएमओ की मिलीभगत है। उसने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर स्थानीय प्रशासन को सौंपा गया है। लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। मेरी शिकायती पत्र देने के बाद मुझे जान से मारने की धमकी आने लगी। इससे तंग आकर मैं अपनी जान देना चाहता हूं।
इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह ने बताया कि अभी मामले की जानकारी मिली है। पीड़ित जंगबहादुर गौतम गांव रुधौली थाना खेतासराय के रहने वाला है। वह अपने आपको सामाजिक कार्यकर्ता बताता है। उसने कुछ मामलों में शिकायत की थी। जब उसकी शिकायतों का निस्तारण नहीं हुआ और जब उसे धमकियां मिलने लगीं तो वह काफी आहत हो गया। उसने इसी वजह से सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *