भूटान को मुआवजा देना चाहिए क्योंकि उसके पानी से बंगाल में आई बाढ़: ममता

कोलकाता{ गहरी खोज } : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को दावा किया कि भूटान से बहकर आने वाले पानी के कारण उत्तर बंगाल में बाढ़ आई और हिमालयी देश से मुआवजे की मांग की। मुख्यमंत्री, जो प्राकृतिक आपदा से प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर राहत और पुनर्वास कार्यों की निगरानी कर रही हैं, ने जलपाईगुड़ी जिले के नगराकाटा में कहा कि बारिश का पानी भूटान से कई नदियों के जरिये बहकर आने से नुकसान हुआ है। उन्होंने एक सरकारी कार्यक्रम में संक्षिप्त संबोधन के दौरान कहा, “हमें भूटान से आने वाले पानी के कारण नुकसान उठाना पड़ा है… हम चाहते हैं कि वे हमें मुआवजा दें।” उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को सभी राहत और पुनर्वास की व्यवस्था करनी पड़ती है और केंद्र इस पर कोई खर्च नहीं उठाता। बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार लंबे समय से भारत-भूटान नदी आयोग के गठन की मांग कर रही है, जिसमें पश्चिम बंगाल को सदस्य बनाया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर 16 अक्टूबर को बैठक होने की संभावना है, जिसमें राज्य की ओर से एक अधिकारी प्रतिनिधि के रूप में शामिल होगा।